शिमला । शिमला पर्यटन निगम के होटल को निजी हाथों पर देने पर पर्यटन निगम का कर्मचारी संघ बढ़क गया है और सरकार को उग्र आंदोलन की चेतावनी दे दी है। पर्यटन निगम कर्मचारी संघ का कहना है कि सरकार पर्यटन निगम के 14 होटल को निजी हाथों में दे रही है जिसे किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा।
हिमाचल प्रदेश पर्यटन कर्मचारी संघ के अध्यक्ष हुकम राम ने कहा कि ओएनएम पर 14 होटलो को देने जा रही है।पर्यटन निगम के ये सभी होटल चलने वाले हैं और यदि इन्हें निजी हाथों में सौंपा जाता है तो पर्यटन निगम बैक फुट पर आ जाएगा ओर कर्मचारियों का मनोबल भी टूट जाएगा।उनका कहना है कि इसको लेकर मुख्यमंत्री और पर्यटन निगम के अध्यक्ष को ज्ञापन सौंप गए हैं और निगम के होटल को निजी हाथों में न देने के आग्रह किए गए हैं। उनका कहना के मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है ।
कोई पर्यटन निगम के महासचिव राजकुमार कहा कि 14 होटल को ओएनएम के आधार पर देने के सरकार ने जो फैसला लिया है वह सही नहीं है। इसको लेकर मुख्यमंत्री हमको ज्ञापन सौंपा है और इनका दोबारा से आकलन करने का आग्रह किया गया है। उन्होंने कहा कि कर्मचारी महासंघ पर्यटन निगम के होटल को निजी हाथों में देने के हक में नहीं है।