शिमला, 30 मई। राजधानी शिमला में 17 साल के नाबालिग किशोर का फंदे से लटका शव मिलने का मामला अभी शांत नहीं हुआ है कि एक और शव बरामदगी की घटना सामने आई है। पुलिस स्टेशन ढली के अंतर्गत चमियाना क्षेत्र में कमरे में एक व्यक्ति का खून से लथपथ शव मिला। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने घटना स्थल से चाकू भी बरामद किया है। ऐसे में व्यक्ति की हत्या की आशंका जताई जा रही है।
मृतक की पहचान 52 वर्षीय दुनी चंद के रूप में हुई है। वह शिमला से सटे सुन्नी का मूल निवासी था और दर्जी का काम करता था।
पुलिस के मुताबिक मृतक के पेट पर चाकू के कई घाव हैं। मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस के आला अधिकारियों ने घटनास्थल का मुआयना किया।
मामले की जांच के लिए एफएसएल की टीम और डॉग स्कॉड भी बुलाए गए हैं। पुलिस घटना से जुड़े हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
एएसपी सुनील नेगी ने बताया कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही मौत की असली वजह का खुलासा होगा। उन्होंने कहा कि पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।