विशेष अभियान के तहत कई वर्षों से लंबित मामलों का मध्यस्थता से कराएं निपटारा,

ऊना। जिले में वर्षों से लंबित मामलों के त्वरित समाधान के मकसद से 30 सितम्बर तक एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण (डीएलएसए) की सचिव एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अनिता शर्मा ने बताया कि इस 90 दिवसीय विशेष अभियान का उद्देश्य अदालतों में लंबित मामलों का आपसी सहमति और मध्यस्थता के माध्यम से शीघ्र और सुलभ निपटपरा सुनिश्चित करना है।
उन्होंने बताया कि यह अभियान जिला ऊना की सभी अदालतों में संचालित किया जा रहा है। इस दौरान पारिवारिक विवाद, मोटर वाहन चालान के मामले, घरेलू हिंसा, चेक बाउंस, वाणिज्यिक विवाद, सेवा मामले, ससुराल योग्य आपराधिक मामले, आपसी विवाद, वैवाहिक व संपत्ति के मामले, विज्ञान और बकायों के मुकदमे, भूमि अधिग्रहण मामले और अन्य उपयुक्त नागरिक मामलों का निदान सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि लंबे समय तक अदालतों में लंबित मामलों के चलते नागरिकों को मानसिक तनाव और आर्थिक बोझ का सामना करना पड़ता है। ऐसे में यह विशेष मध्यस्थता अभियान लोगों के लिए राहत प्रदान करने का सुनहरा अवसर है। जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण ने लोगों से अपील की है कि वे इस अभियान का लाभ उठाएं और अपने लंबित मामलों का समाधान मध्यस्थता के आधार पर करवाना सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *