शिमला। हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक (एचपीएससीबी) और हिमाचल प्रदेश आवास एवं शहरी विकास प्राधिकरण (हिमुडा) के बीच आज एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। यह हस्ताक्षर समारोह शिमला के सांगटी में नगर एवं ग्राम नियोजन, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी की उपस्थिति में आयोजित हुआ।
समारोह के दौरान बैंक के अध्यक्ष देवेंद्र श्याम और हिमुडा के उपाध्यक्ष यशवंत छाजटा मौजूद रहे। समझौता ज्ञापन पर बैंक की ओर से प्रबंध निदेशक श्रवण मांटा और हिमुडा की ओर से मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेंद्र वशिष्ठ ने हस्ताक्षर किए और दस्तावेजों का आदान-प्रदान किया।
इस अवसर पर बैंक अध्यक्ष ने इसे दोनों संस्थाओं के बीच एक ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण सहयोग करार देते हुए कहा कि यह साझेदारी विशेष रूप से सहकारी बैंक के उन निजी भवनों के निर्माण, सुदृढ़ीकरण और सौंदर्यीकरण को गति प्रदान करेगी जो वर्तमान में जीर्ण अवस्था में हैं और उपयोग में नहीं लाए जा रहे हैं। इन भवनों का नवीनीकरण कर उन्हें बैंकिंग गतिविधियों के लिए बेहतर ढंग से उपयोग में लाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इस पहल से बैंक अपने परिसरों को आधुनिक स्वरूप प्रदान कर ग्राहकों को उत्तम बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध करा सकेगा और प्रतिस्पर्धा के युग में अपने व्यवसाय को नए आयाम दे सकेगा। यह समझौता राज्य के सामाजिक और आर्थिक विकास में दोनों संस्थाओं की संयुक्त भागीदारी को भी दर्शाता है।
समारोह में बैंक और हिमुडा के वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित रहे।