SHIMLA. उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आर्टीलेरी रजिमेंट में तैनात सूबेदार संजय कुमार के निधन पर शोक व्यक्त किया है। संजय कुमार जिला कांगड़ा के देहरा उपमंडल स्थित सुनेहत गांव से सम्बंध रखते थे। गुवाहाटी में दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया।
उप-मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार इस दुःख की घड़ी में परिवार के साथ है।
उन्होंने परमपिता परमात्मा से दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने तथा परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।