मंडी, 01 जून। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के करसोग में हिमाचल राज्य पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की एक बस सड़क से करीब 300 फीट नीचे खाई में जा गिरी। हादसे के समय बस में चालक व परिचालक सहित करीब 45 लोग सवार थे। सभी को हल्की चोटें आई हैं। हादसा गुरुवार सुबह 10:00 बजे के करीब मैंडी-करसोग सड़क पर भनेरा के पास हुआ है।
घायलों को एंबुलेंस से स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया। सबसे पहले घटना स्थल पर स्थानीय लोग पहुंचे और घायलों को सड़क तक पहुंचाने में मदद की। हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
डीएसपी गीतांजलि ने बताया कि पुलिस हादसे के कारणों की जाँच कर रही है। घायलों को हल्की चोटें आई हैं और इन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है।