हिमाचल : मैदानों में नहीं गर्मी का नामोनिशान, शिमला का मौसम ठंडा, लोगों ने निकाले गर्म कपड़े

शिमला, 01 जून। हिमाचल प्रदेश में मौसम का मिजाज बिल्कुल बदला हुआ है। मई व जून का महीना अपनी चिलचिलाती गर्मी के लिए जाना जाता है। राज्य के मैदानी भागों में इस महीने लू चलती है और तपिश लोगों को बेहाल करती है। मगर इस बार मई व जून महीने में पहाड़ी इलाकों में बर्फ गिर रही है जबकि मैदानों व मध्यम ऊंचाई वाले स्थानों में बादल जमकर बरस रहे हैं। इससे राज्य का अधिकतम व न्यूनतम तापमान काफी नीचे चला गया है। आलम यह है कि जून के महीने में दिसम्बर जैसी ठंड पड़ रही है। मौसम के ऐसे तेवरों से मैदानी इलाकों में चलने वाले पंखे, कूलर व एसी बंद हैं, वहीं शिमला सहित पहाड़ी इलाकों में लोगों ने ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े निकाल लिए हैं। मैदानों में मई व जून के महीनों में ऐसा मौसम नहीं होता है, जो इस बार देखने को मिल रहा है।

राज्य में सबसे गर्म रहने वाले ऊना शहर का अधिकतम पारा जहां इन दिनों 40 डिग्री पार कर जाता है, जो अब 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया जा रहा है। राज्य के विख्यात पर्यटन स्थलों शिमला, मनाली और डल्हौजी में घूमने पहुंचने वाले पर्यटकों की कमकम्पी छूट रही है।
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार को शिमला में न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री, सुंदरनगर में 15.1 डिग्री, भुंतर में 13.4 डिग्री, कल्पा में 4.4 डिग्री,
धर्मशाला में 13.2 डिग्री, ऊना में 16.5 डिग्री, नाहन में 18.2 डिग्री, केलांग में 4.5 डिग्री, पालमपुर व सोलन में 13-13 डिग्री, कांगड़ा में 16.3, मंडी में 15.6, बिलासपुर में 16, हमीरपुर में 16.9, चम्बा में 15.2, डल्हौजी में 9, जुब्बड़हट्टी में 12.6, कुफरी में 7.4, कुकुमसेरी में 3.6, नारकंडा में 6.2, भरमौर में 11 और रिकांगपिओ में 7.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक आगामी तीन जून तक राज्य में मौसम के खराब रहने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय रहने से अगले दो दिन राज्य में बारिश-बर्फबारी का येलो अलर्ट रहेगा। ये अलर्ट मैदानी व मध्यपर्वतीय इलाकों के लिए जारी किया गया है। मैदानी इलाकों में चार व पांच जून को मौसम खराब रहेगा, जबकि पहाड़ी भागों में वर्षा-बर्फबारी के आसार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *