आईटीआई ऊना में साक्षात्कार 29 को, होंडा कार इंडिया लिमिटेड आयोजित करेगी साक्षात्कार

ऊना। आईटीआई ऊना में 29 जुलाई को होंडा कार इंडिया लिमिटेड राजस्थान द्वारा साक्षात्कार आयोजित किया जा रहा है। इसमें फिटर, ऑटोमोबाइल, आरएसी, ड्राफ्टसमेन, एमएमवी, मशिनिस्ट, टर्नर, वेल्डर और डीजल मैकेनिक ट्रेडों के अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं।
आईटीआई ऊना के प्रधानाचार्य इंजीनियर अंशुल भारद्वाज ने बताया कि साक्षात्कार में केवल पुरुष अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। अप्रेंटिसशिप के लिए 18 से 23 वर्ष आयु वर्ग के फ्रेशर युवा और फिक्स्ड टर्म एसोसिएटस के लिए एक वर्ष का अनुभव और आयु 19 से 25 वर्ष होना अनिवार्य है। अभ्यर्थी हिमाचल प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए तथा कोविड की दोनों डोज लगी होनी चाहिए।
कंपनी के प्रवक्ता अखिलेश प्रजापति ने जानकारी दी कि कंपनी को 150 अप्रेंटिसशिप और 100 फिक्स्ड टर्म एसोसिएटस की आवश्यकता है। इसके साथ ही अप्रेंटिसशिप के लिए चयनित अभ्यर्थियों को 14,250 और फिक्स्ड टर्म एसोसिएटस के लिए चयनित अभ्यर्थियों को 24,450 प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *