कुल्लू में “बुनाई एवं डिजाइनिंग प्रशिक्षण केन्द्र” में निःशुल्क 4 माह का हैंडलूम प्रशिक्षण – नया सत्र 1 सितम्बर 2025 से, आवेदन 25 अगस्त तक

कुल्लू। केंद्रीय ऊन विकास बोर्ड, वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार के प्रभारी ने जानकारी दी कि केंद्रीय ऊन विकास बोर्ड द्वारा कुल्लू में एक “बुनाई एवं डिजाइनिंग प्रशिक्षण केन्द्र” का संचालन किया जा रहा हैं। जिसमे कुल्लू जिले के ग्रामीण नोजवानों एवं महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वालंबन, शशक्तिकरण, स्वरोजगार हेतु निरंतर अवसर उपलब्ध करवा रहा हैं। इस निशुल्क नियमित हैंडलूम प्रशिक्षण केन्द्र पर चयनित प्रशिक्षणार्थीयो को विभिन्न हस्त निर्मित उन्नी वस्त्र जैसे कुल्लू शाल, स्टाल्स, जेंट्स चद्दर, मफलर, ऊनी दरी/ कारपेट, बॉर्डर और सजावटी सामग्री आदि का विभिन्न हैंडलूम यंत्रो पर बुनाई एवं डिजाइनिंग में दक्षता विकसित करने हेतु 4 माह का पूर्णकालिक निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाता हैं जिसमे जरुरत-मद ग्रामीण / पहाड़ी क्षेत्र महिला उमीदवारो को प्रवेश में प्राथमिकता प्रदान कि जाती हैं।

        इस प्रशिक्षण अवधि में उपस्थित प्रतिदिन कार्य-दिवसों पर प्रशिक्षणार्थीयो को उनकी उपस्थिति के आधार पर वर्तमान में प्रतिदिन रुपये 125/- कि दर से वजीफा राशी (Stipend) भी प्रोत्शाहन हेतु सम्बंधित माह के अंत में उनके बैंक खाते में ट्रान्सफर किया जाता हैं इस प्रशिक्षण हेतु उमीदवारो को प्रर्याप्त साक्षर (पढ़ा लिखा) होना चाहिये ।
इस प्रशिक्षण केंद्र के अगले नये बैच/सत्र जो 1 सितम्बर, 2025 से अगले चार माह हेतु आरम्भ होगा इसमें नये उमीदवारो के चयन करने हेतु प्रवेश प्रक्रिया आरम्भ कर दी गयी हैं जिस हेतु प्रवेश लेने के इच्छुक उमीदवारो / अभियार्थियो को अपना नाम, जन्म दिनाक/ आयु प्रमाण पत्र, जाती, पूर्ण पता, शेक्षणिक योग्यता, बुनाई एवं डिजाइनिंग का पूर्व का अगर कोई अनुभव, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड प्रति, राष्ट्रीयकृत बैंक पासबुक/विवरण प्रति, स्वयं रंगीन पासपोर्ट साइज़ फोटो सहित 25 अगस्त 2025 (सोमवार) को सायं 4.30 बजे तक बुनाई एवं डिजाइनिंग प्रशिक्षण केन्द्र, शास्त्री नगर, कुल्लू पर संपर्क कर निर्धारित आवेदन फॉर्म पूर्ण भरकर जमा कराना होगा तथा आवश्यक प्रमाण पत्र भी साथ जमा / सलग्न करवाने होंगे। प्रशिक्षार्थी महिला एवं पुरुष कोई भी हो सकता हैं इस प्रवेश सम्बन्ध में मोबाइल नंबर 9413249237, 9418660331 पर कभी भी संपर्क कर अन्य जानकारी प्राप्त कि जा सकती हैं।
उमीदवारो / अभियार्थियो के चयन हेतु चयन समिति के समक्ष स्वयं साक्षात्कार (Interview) हेतु उपस्थित होकर मूल दस्तावेजो को प्रस्तुत करना होगा जिसकी बैठक 26 अगस्त, 2025 (मंगलवार) को सुबह 11.00 बजे साक्षात्कार एवं चयन हेतु ‘बुनाई एवं डिजाइनिंग प्रशिक्षण केन्द्र’, गेट वेल हॉस्पिटल (Get Well Hospital) के उप्पर भवन, शास्त्री नगर, कुल्लू (हि.प्र.) पर आयोजित कि जायेगी तथा इसमें सभी उमीदवारो को अनिवार्य उपस्थित होना होगा और इसके लिये अलग के कोई प्रथक से पत्र सूचना व्यहार नहीं किया जायेगा । नया बैच/ सत्र दिनाक 1 सितम्बर, 2025 को सुबह 10.00 बजे से आरम्भ होगा जो 31 दिसम्बर, 2025 तक चार माह का होगा । इस प्रवेश जानकारी के लिये बोर्ड कि वेबसाइट https://www.woolboard.in पर इस प्रवेश सूचना देखी जा सकती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *