मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री ने बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को दी बधाई
शिमला. हिमाचल प्रदेश के विशेष आवश्यकता वाले बच्चों (CwSN) ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा से राष्ट्रीय मंच पर प्रदेश का नाम रोशन किया है। नेशनल लेवल बोचे चैंपियनशिप (National Level Bocce Championship) में शानदार प्रदर्शन करते हुए हिमाचल के बच्चों ने चार पदक जीतकर अपनी काबिलियत का परिचय दिया।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने नेशनल बोचे चैंपियनशिप में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को बधाई दी है।
स्पेशल ओलंपिक्स भारत के बैनर तले नेशनल बोचे चैंपियनशिप 24 से 28 जुलाई तक छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में आयोजित की गई, जिसमें देशभर से विशेष आवश्यकता वाले बच्चे शामिल हुए। हिमाचल ने इस प्रतियोगिता में एक स्वर्ण, दो रजत और एक कांस्य पदक जीता है। हिमाचल के विकास शर्मा ने स्वर्ण पदक, रितिका और कार्तिक शर्मा ने रजत पदक, जबकि अंजलि ने कांस्य पदक अपने नाम किया। हिमाचल की यह बोचे टीम कोच सुरजीत कुमार और अर्चना गौतम की अगुवाई में नेशनल बोचे चैंपियनशिप के लिए बिलासपुर के छत्तीसगढ़ गई थी। राष्ट्रीय स्तर सी प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन कर इन खिलाड़ियों ने साबित किया है कि अगर मार्गदर्शन और अवसर मिले तो विशेष बच्चे भी खेल के हर स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकते हैं। यह प्रतियोगिता विशेष खिलाड़ियों के खेल-कौशल को उजागर करने का एक सशक्त मंच बनी। साथ ही, इसने समावेशी समाज की भावना को भी नई ऊंचाई दी।
समग्र शिक्षा, हिमाचल विशेष बच्चों को केवल शिक्षा तक ही सीमित नहीं रख रहा, बल्कि उनके आत्मविश्वास, सामाजिक समावेश और प्रतिभा-विकास की दिशा में भी निरंतर कार्य कर रहा है। राज्य में समावेशी खेल संस्कृति को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से समग्र शिक्षा, स्पेशल ओलंपिक्स हिमाचल प्रदेश के सहयोग से यूनिफाइड गेम्स का आयोजन कर रहा है। बीते मई माह में बिलासपुर स्थित कहलूर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय यूनिफाइड गेम्स-2025 का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया था। इस यूनिफाइड गेम्स में वॉलीबॉल, फुटबॉल, बैडमिंटन और बोचे जैसे खेलों का आयोजन किया गया। इस राज्यस्तरीय प्रतियोगिता से ही इन चार विशेष बच्चों का चयन नेशनल बोचे चैंपियनशिप के लिए हुआ था। इसी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के माध्यम से ही अन्य चार बच्चों का चयन कोलकाता में होने जा रही राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए हुआ है, जिनमें दो विशेष आवश्यकता वाले बच्चे और दो बच्चे इनके यूनिफाइड पार्टनर हैं। राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन कोलकाता में 22 से 26 अगस्त तक किया जाएगा।
समग्र शिक्षा निदेशक राजेश शर्मा ने नेशनल बोचे चैंपियनशिप में बेहतर प्रदर्शन के लिए इन बच्चों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि समग्र शिक्षा हिमाचल राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की समावेशी शिक्षा की भावना के अनुरूप यूनिफाइड गेम्स का आयोजन कर विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को प्रतिभा निखारने का अवसर प्रदान कर रहा है। यूनिफाइड गेम्स के माध्यम से विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को न केवल खेल के अवसर मिल रहे हैं, बल्कि वे समाज में सम्मान और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ रहे हैं।