ओडिसा ट्रेन हादसे में 280 मौेतें, 900 से ज्यादा घायल

भुवनेश्वर, 03 जून। ओडिशा में कोरोमंडल एक्सप्रेस (12841-अप) शुक्रवार शाम को बालेश्वर जिला अंतर्गत बाहानगा स्टेशन से दो किमी दूर पनपना के पास तीन ट्रेनें दुर्घटनाग्रस्त हो गई हैं। इस हादसे में 280 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 900 से ज्यादा लोगों के घायल होने की जानकारी है। फिलहाल राहत एवं बचाव कार्य जारी है। घटनास्थल पर दर्दनाक मंजर है। दक्षिण पूर्व रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि हादसे के बाद तेजी से बचाव कार्य चलाते हुए 300 यात्रियों को निकाला जा चुका है। राहत और बचाव कार्य जारी हैं।


केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी शनिवार की सुबह दुर्घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि रेलवे, एनडीआरफ व एसडीआरएफ की टीम बचाव कार्य में जुटी है। फिलहाल, हमारा ध्यान बचाव कार्य पर है। राहत और बचाव कार्य खत्म होने के बाद ही बहाली का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। पहले से ही बहाली के लिए मशीनें तैनात हैं।


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस हादसे पर दुख जताया है। साथ ही उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की और स्थिति का जायजा लिया।


ये हादसा शुक्रवार की शाम को हुआ था, जब मालगाड़ी, कोरोमंडल एक्सप्रेस और हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेनों की टक्कर हुई थी। इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के  परिजनों को पीएम की ओर से दो लाख रुपये तो वहीं रेल मंत्रालय की ओर 10 लाख रुपये दिए जाने की घोषणा की गई है ।


इस हादसे को लेकर रेलवे प्रशासन ने इमरजेंसी कंट्रोल रूम का नंबर 6782262286 जारी कर दिया है। इस नंबर पर संपर्क कर हादसे के बारे में जिनके परिवार के इसमें यात्रा कर रहे थे वे लोग जानकारी ले सकते हैं।


इस ट्रेन हादसे के बाद अब तक 42 ट्रेनों को रद्द किया जा चुका है। वहीं, 38 के रूट  बदले गए हैं। आपको बता दें कि कुछ ट्रेनों को आंशिक रूप से भी कैंसल किया गया है। कुछ को पूरी तरह से रद्द कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *