ओडिशा ट्रेन हादसे के दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा : पीएम मोदी

भुवनेश्वर, 03 जून। ओडिशा में हुए ट्रेन हादसे में अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है और सैंकड़ों लोग घायल हो गए हैं। घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। आशंका जताई जा रही है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने हालात का जायता लिया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि पूरे देश की संवेदना इस समय उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने इस दुर्घटना में अपनों को खोया है। इस सरकार की यही प्राथमिकत है कि ज्यादा से ज्यादा कैसे रेस्क्यू हो सके। अस्पताल में मरीज हैं उनका इलाज कैसे किया जाए और ट्रैक को कैसे नॉर्मल किया जाए।

पीएम नरेंद्र मोदी ने इस दौरान कहा कि विभिन्न राज्यों के यात्रियों ने इस दुर्घटना में कुछ न कुछ गंवाया है। यह दर्दनाक और विचलित करने वाला हादसा है। घायलों के इलाज के लिए सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी। यह एक गंभीर मुद्दा है। इस मामले की जांच की जाएगी और जो भी इसमें दोषी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा। पीएम मोदी ने दुर्घटना के बाद घायलों की मदद करने वाले लोगों को धन्यवाद देते हुए कहा कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी। सरकार रेलवे ट्रैक की बहाली की दिशा में काम कर रही है।


गौरतलब है कि कल रात तीन ट्रेनों की हुई भिड़ंत में ट्रेन के परखच्चे उड़ गए थे। इस घटना में कई बोगियां पलट गईं जिस कारण मरने वालों की संख्या बढ़ गई। इस घटना में आनन-फानन में एनडीआरएफ की टीम को घटनास्थल पर रेस्क्यू के लिए रवाना किया गया था। कल रात तक मरने वालों की संख्या 50 से अधिक थी और घायलों की संख्या 200 से अधिक लेकिन सुबह तक मरने वालों की संख्या 200 को पार कर गई और घायलों की संख्या 900 से अधिक हो गई। इस घटना में मारे गए लोगों के परिजनों के लिए मुआवजे का भी ऐलान किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *