करसोग, 16 अगस्त। प्राकृतिक आपदा के कारण करसोग के कुट्टी नाले में आई भारी बाढ़ के कारण प्राईमरी स्कूल को जाने वाला रास्ता क्षतिग्रस्त हो गया था।
प्रशासन ने कुट्टी नाले के ऊपर खंड विकास कार्यालय के माध्यम से पैदल चलने योग्य पुल बना, रास्ते को बहाल कर दिया है। इसके बनने से
स्कूली बच्चों को आवागमन की सुविधा उपलब्ध हो गई है। गौरतलब है कि करसोग में गत दिनों भारी बारिश और बादल फटने की घटना होने से नाले में आई बाढ़ के कारण स्कूल जाने वाला रास्ता बाढ़ की भेंट चढ़ गया था।
प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे राहत व पुनर्वास कार्यों के अंतर्गत प्रशासन ने यहां पैदल पुल बना कर स्कूली बच्चों सहित अन्य लोगों को आवागमन की सुविधा उपलब्ध करवाई है।
करसोग के अन्य प्रभावित स्थानों पर भी प्रशासन, प्रभावित सुविधायों को बहाल करने के लिए प्रयासरत है।