हर्ष महाजन और केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा की खास मुलाकात, एनएह के सुधारीकरण का काम जल्द होगा शुरू

 

• हर्ष महाजन ने उपराष्ट्रपति पद के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के प्रत्याशी सी. पी. राधाकृष्णन से भेंट
• पिछले तीन वर्षों में केंद्र सरकार आपदा के लिए 5584 करोड़ रु भेज चुकी है

शिमला, भाजपा के नेता एवं राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन ने उपराष्ट्रपति पद के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के प्रत्याशी सी. पी. राधाकृष्णन से भेंट कर उनका अभिनंदन कर उन्हें चुनाव के लिए अपनी शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।
राधाकृष्णन से भेंट के दौरान हर्ष्महजन ने उपराष्ट्रपति पद के लिए उनके चुनाव में अपना समर्थन देने की प्रतिबद्धता दोहराई। इसी के साथ-साथ राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन ने केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा से भेंट की और हिमाचल में आपदा से ग्रस्त सड़कों के बारे में विस्तृत चर्चा की इसके उपरांत केंद्रीय राज्य मंत्री ने मंत्रालय को निर्देश जारी किए की हिमाचल प्रदेश में जितने भी राष्ट्रीय उच्चमार्ग है उनको ठीक करने का काम तुरंत प्रभाव से शुरू होना चाहिए। केंद्रीय राज्य मंत्री ने यह भी कहा कि जिस प्रकार से हिमाचल प्रदेश को सड़कों के रखरखाव के लिए लगातार पैसा आ रहा है उसी प्रकार से इन सड़कों को ठीक करने के लिए भी पैसा निरंतर जारी होता रहेगा।
हर्ष महाजन ने कहा कि जहां केंद्र सरकार ने आपदा की दृष्टि से हिमाचल प्रदेश के लिए किसी भी प्रकार की कमी नहीं छोड़ी है वहीं प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने आपदा के समय हिमाचल प्रदेश की जनता के लिए कुछ किया नहीं है। पिछले तीन वर्षों में केंद्र सरकार आपदा के लिए 5584 करोड़ रु भेज चुकी है, इसके साथ साथ केंद्र सरकार ने मल्टीलेटरल प्रोजेक्ट कैटेगरी में वर्ल्ड बैंक से कुल 2388 करोड़ के प्रोजेक्ट पर सहमति हिमाचल के लिए बनाई है। इसमें वर्ल्ड बैंक 2150 करोड़ देगा, बाकी हिस्सा राज्य सरकार को डालना होगा। प्रोजेक्ट का नाम डिजास्टर रिकवरी एंड रेजीलियंस स्ट्रेथनिंग है। महाजन ने कहा कि हिमाचल प्रदेश राज्य सरकार को एसडीआरएफ़ के तहत वित्तीय वर्ष 2025-2026 के लिए 441.60 करोड़ (397.60 करोड़ केंद्रीय अंश + 44.00 करोड़ राज्य अंश) की धनराशि आवंटित की गई है जिसके केंद्रीय अंश से 198.80 करोड़ रुपये की पहली किस्त राज्य को जारी कर दी गई है। इसके अतिरिक्त, हिमाचल प्रदेश राज्य सरकार द्वारा राज्य के एसडीआरएफ़ खाते में 1 अप्रैल, 2025 को 81.10 करोड़ रुपये का शुरुआती शेष उपलब्ध बताया गया है। साथ ही, वर्ष 2024 की बाढ़ एवं भूस्खलन के लिए एनडीआरफ से 107.15 करोड़ रुपये जारी किये गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *