शिक्षा मंत्री ने किया पुस्तक का विमोचन

शिमला । शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने आज इसराइली लेखक और शोधकर्ता “प्रोफेसर असफ शराबी” और उनके सहायक शोधकर्ता विनोद शर्मा द्वारा लिखी गयी पुस्तक “द बायोग्राफी ऑफ़ अ गॉड ” का विमोचन किया। गौरतलब है कि यह पुस्तक ऊपरी शिमला सिरमौर और सीमावर्ती राज्य उत्तराखंड के जौनसार बावर क्षेत्र मे सर्वाधिक पूजे जाने वाले देवता महासू से सम्बंधित है। 2013 से इस पुस्तक पर शोध कार्य चल रहा था। और इसका प्रकाशन एम्सटड्रम विश्वविद्यालय प्रेस नींदरलेंड द्वारा किया गया है।
इस पुस्तक मे महासू देवता से सम्बंधित परम्पराओं लोक मान्यताओं और ऐतिहासिक सन्दर्भ का विस्तृत अध्ययन किया गया है। यह पुस्तक न केवल शिमला बल्कि जौनसार बावर और सिरमौर मे प्रचलित देव संस्कृति को समझने मे सहायक होगी। और शोधर्थियों के लिए भी विशेष रूप से उपयोगी सिद्ध होगी।
शिक्षा मंत्री ने इस अवसर पर पुस्तक के लेखक को शुभकामनायें दी और कहा कि वर्तमान समय मे जहाँ विदेशी लोग भी हमारी संस्कृति पर शोध कर रहें है। वही इस तरह के कार्यों से हमारे विद्यार्थियों को भी प्रेरणा मिलेगी और हमारी समृद्ध संस्कृति को समझने और उसको देश विदेश तक पहुँचाने मे सहायता मिलेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *