माननीय प्रधानमंत्री ने बिहार में एसजेवीएन की 1320 मेगावाट बक्सर ताप विद्युत परियोजना की प्रथम यूनिट का उद्घाटन किया

शिमला. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सततशील एवं औद्योगिक विकास तथा बुनियादी ढांचे के विस्तार को बढ़ावा देने के लिए आज बोधगया से बिहार में 13 हजार करोड़ रुपये से अधिक की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

 इस ऐतिहासिक अवसर परमाननीय प्रधानमंत्री, नरेन्द्र मोदी ने विद्युत मंत्रालय के अंतर्गत नवरत्न सीपीएसयू एसजेवीएन की 1320 मेगावाट बक्सर ताप विद्युत परियोजना की प्रथम यूनिट (1×660 मेगावाट) का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया। इस समारोह में बिहार के माननीय राज्यपाल, बिहार के माननीय मुख्यमंत्री, नीतीश कुमारकेंद्रीय मंत्रीबिहार के उपमुख्यमंत्रीराज्य मंत्री और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

 इस कार्यक्रम में विद्युत मंत्रालय के सचिव (विद्युत), पंकज अग्रवाल और एसजेवीएन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक,  भूपेंद्र गुप्तानिदेशक (कार्मिक), अजय कुमार शर्माएसटीपीएल के सीईओ,  विकास शर्मा और एसजेवीएन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।  भारत और नेपाल में एसजेवीएन और इसकी अधीनस्थ कंपनियों के सभी परियोजनाओं एवं इकाइयों के कर्मी इस ऐतिहासिक कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग के साक्षी बने।

 

बिहार के बक्सर जिले के चौसा में स्थित 1320 मेगावाट (2×660 मेगावाट) की बक्सर ताप विद्युत परियोजना का कार्यान्वयन एसजेवीएन की पूर्ण स्वामित्व वाली अधीनस्थ कंपनी एसजेवीएन थर्मल प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है। माननीय प्रधानमंत्री, नरेन्द्र मोदी द्वारा दिनांक 09 मार्च 2019 को इस परियोजना की आधारशिला रखी। अत्याधुनिक सुपरक्रिटिकल तकनीक से सुसज्जितयह परियोजना उच्च दक्षता और कम पर्यावरणीय प्रभाव सुनिश्चित करती है। यह परियोजना 13,756.56 करोड़ रुपये के कुल निवेश के साथ सालाना 9,828.72 मिलियन यूनिट विद्युत का उत्पादन करेगीजिसमें से बिहार को 85% विद्युत दीर्घकालिक विद्युत खरीद करार के तहत आबंटित की गई है।

 

यह परियोजना बिहार और पूर्वी क्षेत्र में विद्युत की उपलब्धता में उल्लेखनीय वृद्धि करेगीव्यस्ततम डिमांड के दौरान विद्युत की कमी को कम करेगी और ऊर्जा सुरक्षा को सुदृढ करेगी। इसके निर्माण में लगभग 2,54,932 मीट्रिक टन स्टील और 2,80,362 टन सीमेंट का उपयोग किया गयाजिससे घरेलू उद्योगों को बढ़ावा देकर आत्मनिर्भर भारत के विजन को महत्वपूर्ण बढ़ावा मिला है। निर्माण चरण के दौरानइस परियोजना में प्राथमिक लाभार्थी के रूप में स्थानीय निवासी के साथ प्रतिवर्ष लगभग 5,000 श्रमिक कार्यरत रहे। इस परियोजना ने  प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष दोनों प्रकार के रोजगार के अवसर उपन्न किए हैंजो इसके प्रचालन चरण के दौरान भी जारी रहेंगे। इससे स्थानीय बाजारोंछोटे व्यवसायोंहोटलों और परिवहन सेवाओं में भी वृद्धि दर्ज हुईजिससे क्षेत्र के आर्थिक विकास में योगदान मिला है।

 

इसके अतिरिक्तएसजेवीएन ने समावेशी विकास और दीर्घकालिक सामाजिक प्रभाव सुनिश्चित करते हुए शिक्षास्वास्थ्य सेवास्वच्छतापेयजल और महिला सशक्तिकरण में सामुदायिक विकास पहलों को सक्रिय रूप से आरंभ किया है।

 

एसजेवीएन लिमिटेडविद्युत मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रणाधीन भारत सरकार एवं हिमाचल प्रदेश सरकार के  संयुक्त उपक्रम के रूप में एक नवरत्न सीपीएसयू है। हिमाचल प्रदेश में भारत के सबसे बड़े 1500 मेगावाट नाथपा झाकड़ी जल विद्युत स्टेशन से अपनी यात्रा आरंभ करते हुएएसजेवीएन के पास आज हाइड्रो, थर्मलविंडसौर और ट्रांसमिशन से युक्त एक विविधिकृत पोर्टफोलियो है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *