कसुम्पटी को बनाया जाएगा आदर्श विधानसभा क्षेत्र : अनिरूद्ध सिंह

शिमला, 08 जून। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरूद्ध सिंह ने कहा कि कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र को एक आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाया जाएगा और पूरे क्षेत्र का समान विकास सुनिश्चित किया जाएगा।

अनिरुद्ध सिंह गुरुवार को कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र की छराबड़ा और बनी ग्राम पंचायत के फागू, गदयोग, बतलाड़, शलोघाट, टठकर, भेखलटी तथा मखडोल आदि वार्डों में आयोजित नागरिक अभिनंदन कार्यक्रमों में लोगों को संबोधित कर रहे थे। 

अनिरूद्ध सिंह ने कहा कि इस क्षेत्र में पेयजल की समस्या सबसे अधिक है और पर्यटक क्षेत्र होने के कारण दिन प्रतिदिन यह समस्या बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की वरिष्ठ नेता विद्या स्टोक्स ने अपने कार्यकाल के दौरान कुरपण खड्ड से कुमारसैन और ठियोग उपमंडलों के लिए जो महत्वकांक्षी पेयजल योजना बनाई थी उससे 2024 तक फागू क्षेत्र को भी पानी मिलना शुरू हो जाएगा क्योंकि यह पेयजल योजना फागू तक बननी है।

उन्होंने बनी पंचायत घर के अधूरे निर्माण कार्य का आकलन करने के निर्देश विभाग को देते हुए कहा कि इसके लिए समुचित धन उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने फागू के प्रसिद्ध दुर्गा माता मंदिर के लिए टाईलें बिछाने का और सराय निर्माण के लिए आकलन करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

उन्होंने क्षेत्र में बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य की सुविधाओं को सुदृढ़ करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए। उन्होंने शलोघाट में रसोई गैस की आपूर्ती 15 दिनों के अंतराल पर करने के लिए निर्देश विभाग को दिए तथा इस गांव की सड़क को तुरंत पास करने के भी निर्देश संबंधित विभाग को दिए। भेखलटी गांव में उन्होंने कहा कि थरमटी में 07 करोड़ रुपए की लागत से निर्माणाधीन सब्जी मंडी का कार्य प्रगति पर है। इस मंडी से ठियोग कसुम्पटी की कई पंचायतों के किसानों को लाभ होगा और रोजगार के अवसर भी बनेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *