करसोग. हैल्थ वेलनेस सेंटर बखरोट में एचआईवी व टीबी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस जागरूकता कार्यक्रम में गांव के 189 लोगों के छाती के एक्स-रे भी किए गए। यह एक्स-रे हैंड एक्स-रे मशीन के माध्यम से किए गए। इसमें एक्स-रे टेक्निशियन जय कुमार और टीबी सुपरवाइजर लवली ठाकुर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
सिविल अस्पताल करसोग की आईसीटीसी काउंसलर नंदा शर्मा ने महिलाओं और युवाओं को एचआईवी संक्रमण के कारण, लक्षण और बचाव उपायों के बारे में जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि एचआईवी मुख्यतः असुरक्षित यौन संबंध, दूषित रक्त चढ़ाने, नशे के दौरान एक ही सिरिंज का उपयोग तथा संक्रमित माँ से शिशु में फैलता है। उन्होंने इस बीमारी के लक्षण और बचाव के उपाय भी लोगों को बताए।
नंदा शर्मा ने कहा कि नशे की लत, विशेषकर चिट्टा जैसे खतरनाक मादक पदार्थ, युवाओं को एचआईवी संक्रमण की ओर धकेल रहे हैं। युवाओं को इससे विशेष रूप से सतर्क रहने कर आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि समाज में किसी भी संक्रमित व्यक्ति के साथ किसी प्रकार का भेदभाव नहीं किया जाना चाहिए, बल्कि संक्रमित व्यक्ति के साथ सहानुभूति और सहयोग का व्यवहार करना चाहिए।
इस अवसर पर स्वास्थ्य कर्मचारी मनीष कुमार, कनिका, सपना आदि भी उपस्थित थे।