शिमला। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व सांसद प्रतिभा सिंह ने शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा है कि शिक्षक समाज का वह महत्वपूर्ण अंग है जो देश के नवनिर्माण व एक श्रेष्ठ नागरिक का निर्माण करता है।
प्रतिभा सिंह ने राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय सम्मान पाने वाले सभी शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा है कि यह सम्मान उनके शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए समर्पित हैं। उन्होंने सभी शिक्षकों का आह्वान किया है कि उन्हें भी सम्मानित शिक्षकों से प्रेरणा लेकर शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिये आगे आना चाहिए।