करसोग। बीडीओ करसोग सुरेंद्र कुमार ने बताया कि उपायुक्त मंडी के दिशा-निर्देशों के अनुसार विकास खण्ड करसोग की समस्त ग्राम पंचायतों में 20 से 26 सितम्बर, 2025 तक विशेष ग्राम सभा की बैठकों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिसके लिए समस्त ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभा की तिथियां कर दी गई है।
उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत शाहोट, दछैण, तुमण, पोखी, तेवन, खड़कन व कुफरीधार में 20 सिंतबर को, सेरी, भनेरा, थाच थर्मी, ममेल, सराहन व बगैला में 22 सिंतबर को, केलोधार, कुठेहड, परलोग, ग्वालपुर, काओ कामाक्षा व रिच्छणी में 23 सिंतबर को, सनारली, मतेहल, भन्थल, खादरा व चैरीधार में 24 सिंतबर को, भडारणू, मैहण्डी, महोग, बालीधार, डबरोट व बखरोट में 25 सिंतबर को, नाहवीधार, ठाकुरठाणा, नांज व लोअर करसोग में 26 सिंतबर को ग्राम सभा आयोजित की जाएगी।
उन्होंने बताया कि ग्राम सभा का मसौदा मतदान सूचियों के पूर्वावलोकन से संबधित मुद्दे पर चर्चा, स्थानीय निकायों के आगामी आम चुनावों हेतु प्रारूप मतदाता सूची तैयार करने हेतू कार्यक्रम जारी किया गया है। प्रारूप मतदाता सूची की पूर्वावलोकन प्रति ग्राम सभा के समक्ष प्रस्तुत की जाएगी ताकि त्रुटियों की जांच की जा सके और प्रारूप मतदाता सूची तैयार करते समय अधिकतम सटिकता प्राप्त की जा सके।