शिमला। महाराष्ट्र के राज्यपाल और एनडीए के प्रत्याशी सी.पी. राधाकृष्णन को देश का अगला उपराष्ट्रपति चुन लिया गया है। इस चुनाव में कुल 788 मतदाताओं में से 781 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिससे मतदान प्रतिशत 98.2% दर्ज किया गया।
कुल 767 वोट डाले गए, जिनमें से 752 वैध घोषित किए गए। राधाकृष्णन को 452 मत प्राप्त हुए, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट मिले। इस तरह राधाकृष्णन ने 152 मतों के अंतर से जीत दर्ज की।