शिमला, 14 जून। नीट 2023 की परीक्षा में हिमाचल प्रदेश के शिमला जिला के रोहड़ू की चारवी सपटा ने परचम लहराया है। उन्होंने 720 में से 705 अंक हासिल कर पूरे प्रदेश में टॉप किया है। जानकारी अनुसार हिमाचल से पहली बार नीट परीक्षा के अभ्यर्थी ने 700 से अधिक नम्बर हासिल किए हैं। चारवी की ऑल इंडिया में 136वीं रेंक रही। वह रोहड़ू के टिक्कर क्षेत्र के खलगर गांव की मूल निवासी है।
चारवी ने 10वीं तक की पढ़ाई रोहड़ू के ग्लोरी इंटरनेशनल स्कूल और बारहवीं की शिक्षा डीएवी स्कूल लक्कड़ बाजार से की। उनकी इस उपलब्धि से परिवार में जश्न का माहौल है। चारवी ने अपनी इस सफलता का श्रेय माता सरला सपटा और पिता किशोरी सपटा तथा कोचिंग संस्थान विद्यापीठ के शिक्षक डॉ. रमेश शर्मा और ई रविंद्र अवस्थी को दिया है।
चारवी सपटा दिल्ली एम्स में प्रवेश लेकर एक सफल कार्डियोलॉजिस्ट बनना चाहती हैं।
चारवी ने बताया कि वह एक साल से रोज 9 से 10 घंटे परीक्षा के लिए पढ़ाई करती थी। कोचिंग के साथ सोशल मीडिया से दूरी बनाकर इंटरनेट का सिर्फ पढ़ाई के लिए उपयोग करती थी। पिता किशोरी लाल और माता सरला सपटा ने बेटी की सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि बेटी ने दिनरात कड़ी मेहनत की जिससे उसका यह सपना साकार हुआ है।
बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा नीट यूजी-2023 की परीक्षा सात मई को आयोजित की गई थी। देश भर में करीब एक लाख से अधिक मेडिकल सीटें हैं। कटआफ जारी होने के बाद ही सीटों के आवंटन संबंधी काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होगी।