केंद्रीय राज्य मंत्री ने मनाली में आपदा से हुए नुकसान का जायजा लिया

मनाली : केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री, सावित्री ठाकुर ने शनिवार को मनाली के समाहण, वशिष्ट, पलचान, बाहंग, सोलंग गांव और ओल्ड मनाली क्षेत्र में हुए नुकसान का निरीक्षण किया।
    उन्होंने इस अवसर पर भारी वर्षा के कारण हुए नुकसान प्रभावित परिवारों से मुलाकात भी की। इसके उपरांत केंद्रीय मंत्री ने परिधि गृह मनाली में प्रशासन व संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की। बैठक में एसडीएम मनाली, बीआरओ, एनएचआई, लोक निर्माण विभाग, विद्युत विभाग तथा जलशक्ति विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में आपदा से हुए नुकसान का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया गया।
     उन्होंने कहा कि भारी वर्षा से कई स्थानों पर सड़कों और रास्तों को नुकसान पहुंचा है, जबकि लोगों की निजी जमीनें और मकान भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। केंद्रीय राज्य मंत्री ने अधिकारियों को कहा कि प्रभावित इलाकों में हुए नुकसान का विस्तृत आंकलन की पूर्ण रिपोर्ट तैयार करें, ताकि राहत एवं पुनर्वास कार्यों को गति मिल सके।
   उन्होंने जिला प्रशासन और सरकारी मशीनरी द्वारा विपरीत परिस्थितियों में भी दिन-रात कार्य कर मूलभूत आवश्यकताओं सड़क, पानी और विद्युत इत्यादि कार्य प्राथमिकता पर करने का सराहना की। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इससे पहले दिल्ली से अंतर-मंत्रालयी केंद्रीय टीम (IMCT) भी आपदा से हुए नुकसान का आंकलन करने कुल्लू–मनाली क्षेत्र में भेजी गई थी।
   इस अवसर पूर्व मंत्री गोविंद ठाकुर सहित अधिकारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *