हैवल्स कंपनी के नाम से नकली वायर बेचने का खुलासा, एफआईआर

शिमला, 14 जून। राजधानी शिमला से सटे ठियोग बाजार में ब्रांडेड कंपनी (हैवल्स) के नाम से नकली वायर बेचने का मामला सामने आया है। कम्पनी के एक अधिकारी की शिकायत पर पुलिस ने फर्जीवाड़ा करने वाले आरोपित के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

हैवल्स कम्पनी के असिस्टेंट मैनेजर पंकज कुमार ने शिकायत दी है कि मंगलवार को ठियोग बाजार में सर्वे के दौरान पता चला कि मैसर्स भारत एंटरप्राइजेज का मालिक अंशुल सूद हैवल्स कंपनी का मार्का लगाकर नकली वायर बेचकर लोगों को गुमराह कर रहा है। 

शिकायतकर्ता के मुताबिक आरोपित के इस फर्जीवाड़े से उनकी कंपनी और सरकार को आर्थिक नुकसान हो रहा है। शिकायतकर्ता ने यह भी कहा है कि राजगढ़ रोड पर स्थित मैसर्स मित्तल ब्रोस कोटलानाला के मालिक सुमित मित्तल इन तारों की आपूर्ति करते हैं। अगर उसकी दुकानों व फैक्ट्रियों आदि पर छापेमारी की जाए तो भारी मात्रा में हैवेल्स कंपनी के नकली तार बरामद हो सकते हैं। 

ठियोग के डीएसपी सिद्धार्थ शर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपित के विरुद्ध आईपीसी की धारा 420 और कॉपीराइट एक्ट 1957 के तहत एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *