शिमला – हिम सिने सोसायटी शिमला की ओर से आईएसबीटी शिमला स्थित आयान सिनेमा में बहुचर्चित फिल्म ’द बंगाल फाइल्स’ का विशेष प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला के युवा अभिनेता ’’एकलव्य सूद’’ को, फिल्म में उनके उत्कृष्ट अभिनय के लिए, सोसायटी द्वारा सम्मानित किया गया।
’द बंगाल फाइल्स’ भारत के इतिहास के उन दर्दनाक और कठिन पलों को उजागर करती है, जब सामान्य लोग असाधारण साहस और धैर्य का परिचय देकर जिंदा रहने के लिए संघर्ष कर रहे थे। फिल्म देखने के दौरान दर्शक भावुक हो उठे और कलाकारों के अभिनय की जमकर सराहना की।
विशेष अवसर पर उपस्थित अभिनेता एकलव्य सूद ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि उन्होंने फिल्म में ’’अमरजीत अरोड़ा’’ का किरदार निभाया है। यह किरदार उन कठिन परिस्थितियों में जुझारूपन और जीवटता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि यह भूमिका उनके लिए बेहद खास रही क्योंकि इसमें अभिनय की चुनौती के साथ-साथ इतिहास और मानवीय संवेदनाओं को गहराई से समझने का अवसर मिला।
विशेष रूप से इस फ़िल्म में अभिनय करने वाले श्री एक्लव्य सूद, उनकी माता श्री रश्मि सूद, प्रान्त प्रचार प्रमुख प्रताप समयाल, भारती कुठीयाला, संजय सूद, पूर्व मंत्री सुरेश भारद्वाज, श्री बिहारी शर्मा,केशव चौहान, नितिन व्यास, अजय सूद, डा. साधना,शीतल व्यास, अनीता सूद, पंकज शर्मा, डा.जोगिंदर सकलानी सहित कई पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।
अभिनय यात्रा के अनुभव किए साझा
छोटी उम्र से ही अभिनय के प्रति लगाव रखने वाले एकलव्य सूद ने अपने सफर की शुरुआत थिएटर से की। शिमला के प्रतिष्ठित ’’बिशप कॉटन स्कूल’’ में पढ़ाई के दौरान उन्होंने कई नाटकों में भाग लिया। आगे चलकर पेशेवर थिएटर की ओर रुख़ किया और शिमला के ऐतिहासिक ’’गेयटी थियेटर’’ के मंच पर दो बार अभिनय करने का अवसर प्राप्त किया। हिमाचल की मिट्टी से जुड़े एकलव्य सूद ने मेहनत, लगन और परिवार के सहयोग से अभिनय की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई है। दर्शकों और समीक्षकों की उम्मीद है कि आने वाले समय में वह और भी सशक्त और प्रभावशाली भूमिकाओं के माध्यम से अभिनय जगत में चमक बिखेरेंगे।