रोटरी क्लब शिमला ने प्रोजेक्ट उजाला के अंतर्गत रोटरी डिस्ट्रिक्ट द्वारा उपलब्ध करवाए गए दो सौर ऊर्जा से चलने वाले लाईट आज स्थापित किए

Shimla। रोटरी क्लब शिमला ने प्रोजेक्ट उजाला के अंतर्गत रोटरी डिस्ट्रिक्ट द्वारा उपलब्ध करवाए गए दो सौर ऊर्जा से चलने वाले लाईट आज स्थापित किए

पहला लाईट गल्लू मंदिर के बाहर मुख्य राजमार्ग पर लगाया गया, जिससे वहाँ से गुजरने वाले राहगीरों एवं मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को अब रात्रि में सुरक्षित एवं सुविधाजनक आवागमन मिलेगा।

दूसरा लाईट गाँव धार के बस स्टॉप पर लगाया गया, जो स्थानीय ग्रामीणों और यात्रियों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा। अब वहाँ सुबह और शाम के समय पर्याप्त रोशनी उपलब्ध रहेगी जिससे सुरक्षा और सुविधा में वृद्धि होगी।

इन स्थापनाओं के साथ रोटरी क्लब शिमला ने न केवल नवीकरणीय ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा दिया है बल्कि समाज के लिए सुरक्षित, उज्ज्वल और टिकाऊ वातावरण बनाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है।

इस अवसर पर उपस्थित सदस्य:
अध्यक्ष रोटेरियन करन बाम्बा, उपाध्यक्ष रोटेरियन अमित पाल सूद, पास्ट प्रेसिडेंट रोटेरियन सचिन वर्मा, रोटेरियन करन शर्मा, रोटेरियन सलील सूद, रोटेरियन मनीक वर्मा, रोटेरियन सिद्धार्थ सूद एवं सचिव रोटेरियन डॉ. सुनीप सौठा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *