जीएसटी सुधारों पर कांग्रेस का पलटवार, बोले आर्थिक बोझ डालकर अब राहत देने का लिया जा रहा श्रेय,,,नरेश चौहान

 

शिमला। जीएसटी सुधारों को लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर सीधा निशाना साधा है। मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने कहा कि भाजपा सरकार अब जनता को गुमराह कर रही है और आठ साल तक बोझ डालने के बाद टैक्स में राहत देने का श्रेय लेने की कोशिश कर रही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हालिया जीएसटी सुधारों के एलान पर कांग्रेस ने पलटवार किया है।
मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने कहा कि भाजपा ने 2017 में जल्दबाजी में जीएसटी लागू किया था, जिससे गरीब से लेकर आम आदमी तक प्रभावित हुआ। उस समय राहुल गांधी ने इसे गब्बर सिंह टैक्स कहा था।
चौहान ने आरोप लगाया कि बीते आठ वर्षों में 55 लाख करोड़ रुपये जीएसटी से वसूले गए लेकिन जनता को कोई फायदा नहीं मिला। उन्होंने यह भी कहा कि रूस से सस्ता तेल खरीदने के बावजूद इसका लाभ उपभोक्ताओं तक नहीं पहुंचा। केंद्र से मिलने वाला जीएसटी शेयर कोई एहसान नहीं बल्कि राज्यों का अधिकार है।
उन्होंने याद दिलाया कि पूर्व भाजपा सरकार को पांच साल में 13,000 करोड़ रुपये मुआवजा मिला था, लेकिन मौजूदा कांग्रेस सरकार को इसका लाभ नहीं मिल रहा, जिससे राज्य को 3,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। नरेश चौहान ने भाजपा से सवाल किया कि 2017 में जीएसटी लागू करते समय किसकी सरकार थी और अब टैक्स कम करने का श्रेय कौन ले रहा है?

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *