शिमला। सामाजिक न्याय एंव अधिकारिता विभाग की ओर से मानव सेवा कल्याण समिति के सहयोग से मोतियाबिंद जांच शिविर सिविल अस्पताल खनेरी में आयोजित किया गया।
तहसील कल्याण अधिकारी कर्मवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि रामपुर, ननखड़ी, भावानगर, सैंज, बिथल के 200 लोगों ने शिविर में हिस्सा लिया। इस दौरान 80 लोगों में मोतियाबिंद की पहचान हुई।
जांच शिविर में समिति के निदेशक केशव राम सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।
यहाँ भी आयोजित होंगे शिविर
26 सिंतबर को सिविल अस्पताल नेरवा, 27 सितंबर को पीडब्लयूडी रेस्ट हाउस कुपवी और 29 सितंबर को सिविल अस्पताल चिढ़गांव में आयोजित किया जाएगा।