जिला स्तरीय सुरक्षित निर्माण मॉडल प्रतियोगिता 4 अक्तूबर को

ऊना। अंतर्राष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण दिवस के अवसर पर समर्थ अभियान 2025 के तहत जिला स्तरीय सुरक्षित निर्माण मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन 4 अक्तूबर को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (छात्र) ऊना में किया जाएगा। उपनिदेशक उच्चतर शिक्षा ऊना अनिल कुमार ने कहा कि यह प्रतियोगिता हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा जन-जागरूकता अभियान “समर्थ-2025” के अंतर्गत आयोजित की जा रही है। इसका उद्देश्य आपदा प्रबंधन के प्रति विद्यार्थियों में जागरूकता बढ़ाना, जोखिम भरी परिस्थितियों से निपटने की क्षमता विकसित करना तथा जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।
अनिल कुमार ने बताया कि इसमें ब्लॉक स्तर पर आयोजित हुई प्रतियोगिताओं के विजेता विद्यार्थी भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि सुरक्षित निर्माण मॉडल को लेकर ब्लॉक स्तर पर हाई स्कूल, सीनियर सेकेंडरी स्कूल और कॉलेज स्तर की प्रतियोगिताएँ करवाई गई थीं। अब जिला स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागी अपने-अपने मॉडल का प्रदर्शन करेंगे।
उपनिदेशक ने बताया कि सभी मॉडलों का मूल्यांकन जिला स्तरीय समिति द्वारा किया जाएगा, जिसमें माननीय उपायुक्त ऊना, परियोजना अधिकारी (डीआरडीए) और लोक निर्माण विभाग के अधिकारी शामिल रहेंगे। उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर चयनित विजेता विद्यार्थी आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 8 अक्तूबर को सीएसएलसी आनंदपुर शोघी, शिमला में भाग लेंगे। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रत्येक वर्ग (हाई स्कूल, सीनियर सेकेंडरी और कॉलेज) के शीर्ष तीन विजेता मॉडल डीडीआरआर-2025 राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में प्रदर्शित किए जाएंगे तथा उन्हें नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *