पांवटा साहिब में धन्यवाद ज्ञापन समारोह में डॉ. बिंदल ने GST राहत पर प्रधानमंत्री मोदी का जताया आभार

 पांवटा साहब। पांवटा साहब में नेक्सट जेन-जीएसटी के लाभ देने के लिए नरेन्द्र भाई मोदी के धन्यवाद ज्ञापन समारोह में बोलते हुए डाॅ. राजीव बिन्दल, प्रदेश अध्यक्ष भाजपा ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जीएसटी में भारी राहत दे रहे हैं। इसके विपरीत प्रदेश की कांग्रेस सरकार हिमाचलवासियों पर टैक्स का बोझ लाद कर उनका जीवन दूभर कर रही है। मोदी जी ने रोजमर्रा की इस्तेमाल की 400 वस्तुओं पर जीएसटी को घटाकर 12 प्रतिशत से 5 प्रतिशत व शून्य प्रतिशत किया है और इस प्रकार 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत, 5 प्रतिशत या शून्य प्रतिशत किया है। इस राहत के कारण प्रत्येक परिवार को औसतन 5000 रूपये महीने का लाभ मिलेगा और देश भर में 2 लाख 5 हजार करोड़ रूपये का लाभ जनता को मिलेगा। सीमेंट की एक बोरी पर 50-60 रूपये का लाभ नरेन्द्र भाई मोदी ने हिमाचलवासियों को दिया परन्तु प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने जनता को दिया गया वह लाभ वापिस ले लिया। इस प्रकार केन्द्र द्वारा दिए जा रहे लाभ से प्रदेश की जनता को वंचित किया जा रहा है।
डाॅ. बिन्दल ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार 2022 से सत्ता में आई है और लगातार टैक्स का बोझ जनता पर डाल रही है। 7.50 रू0 डीजल पर वैट लगाकर 3 वर्षों में हजारों करोड़ रूपये लोगों की जेब से ऐंठ लिया है। इसी प्रकार स्टाम्प डयूटी बढ़ाना, बिजली के बिलों को बेतहाशा बढ़ाना, पानी के दाम बढ़ाना, एचआरटीसी के किराये बढ़ाना, सीमेंट के दामों में भारी वृद्धि करना, राशन के दामों में वृद्धि करना हिमाचल प्रदेश के आम जनमानस के साथ निरंतर कांग्रेस की सरकार छल कर रही है।
डाॅ. बिन्दल ने कहा कि केन्द्र की भाजपानीत एनडीए सरकार प्रदेश को विकास के लिए, सड़कों के लिए, पानी के लिए और आपदा राहत के लिए निरंतर सहयोग कर रही है, इसके विपरीत प्रदेश की कांग्रेस सरकार जनता का गला घोंट रही है। इस अवसर पर विधायक सुखराम चैधरी, पूर्व विधायक बलदेव तोमर, जिलाध्यक्ष धीरज गुप्ता व अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *