करसोग। उपमंडल करसोग की ग्राम पंचायत ममेल और सनारली में राज्य सरकार द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग के उत्थान के लिए चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने के लिए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा विशेष प्रचार कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर कामाक्षा सांस्कृतिक लोक कला मंच के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक, गीत-संगीत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से लोगों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।
कार्यक्रम में अनुसूचित जाति वर्ग के हित में चलाई जा रही स्वर्ण जयंती आश्रय योजना,अंतरजातीय विवाह पुरस्कार योजना, कम्प्यूटर प्रशिक्षण एवं दक्षता योजना, स्वरोजगार योजना, दलित वर्ग व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम योजना व शिक्षा ऋण योजना आदि की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के दौरान कलाकारों ने नशामुक्ति का संदेश देते हुए लोगों को नशे से बचाव और रोकथाम के उपायों से भी अवगत कराया।
इस अवसर पर कामाक्षा सांस्कृतिक लोक कला मंच की प्रधान चंपा सागर, कलाकार देव राज, हितेंद्र कुमार, राज कुमार, सूरत राम,तारा चौहान, तन्नू भारद्वाज,दिनेश कुमार सहित पंचायत प्रतिनिधि और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।