शिमला। पुनरीक्षण प्राधिकारी-सह-नायब तहसीलदार कँवर युद्धभय सिंह जुब्बल ने जानकारी देते हुए बताया कि हिमाचल प्रदेश नगरपालिका चुनाव के तहत नगर पंचायत जुब्बल के मतदाताओं के ध्यानार्थ सूचित किया जाता है कि मतदाता सूची को तैयार कर प्रकाशित किया गया है इन सूचियों में नाम जोड़ने, हटाने या संशोधन संबंधी दावे एवं आपत्तियाँ दर्ज करने के लिए 8 अक्टूबर से 17 अक्टूबर, 2025 तक की अवधि निर्धारित की गई है। ऐसे प्रत्येक दावा या आपत्ति को पुनरीक्षण प्राधिकारी-सह-नायब तहसीलदार जुब्बल के नाम संबोधित किया जाना चाहिए तथा इसे व्यक्तिगत रूप से, अभिकर्ता के माध्यम से या पंजीकृत डाक द्वारा प्रस्तुत किया जा सकता है ताकि यह निर्धारित तिथि से पूर्व पुनरीक्षण प्राधिकारी के कार्यालय में प्राप्त हो जाए।