शिमला, 23 जून । हिमाचल प्रदेश सरकार स्कूलों, कॉलेजों तथा अन्य शैक्षणिक संस्थानों में गुणवत्तायुक्त शिक्षा उपलब्ध करवाने के साथ-साथ बच्चों के मानसिक एवं शारीरिक विकास के लिए खेलकूद प्रतियोगिताओं को बढ़ावा देने के लिए कृत संकल्प है। यह बात ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह राणा ने शुक्रवार को कुसुंपटी विधानसभा क्षेत्र के जनेड़घाट विद्यालय में छात्रों की तीन दिवसीय अंडर 14 खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन अवसर पर कही।
इस अवसर पर उन्होंने विजेता टीमों को बधाई देते हुए कहा कि हारने वाली टीमें आगामी प्रतियोगिताओ में विजयी होने के लिए और अधिक मेहनत करें।
उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा शिक्षा क्षेत्र में गुणवत्ता लाने के साथ-साथ स्कूलों में खेलकूद व सांस्कृतिक प्रतियोगिताओ को भी बढ़ावा दिया जा रहा है ताकि बच्चों को नशावृति से रोका जा सके। उन्होंने जनेड़घाट स्कूल के मैदान के विस्तारीकरण, स्कूल क्षेत्र की फेंसिंग तथा स्मार्ट रूम के ऊपर दूसरी मंजिल बनाने के लिए राशि उपलब्ध करवाने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने खेलकूद आयोजक समिति को सफल आयोजन तथा बच्चों की स्पोर्ट्स कीटों के लिए 30 हजार की राशि देने की घोषणा भी की ।