शिमला, 25 जून। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सांसद प्रतिभा सिंह ने कहा है कि शिमला में होने वाली प्रस्तावित गठबंधन दलों की बैठक देश की भावी राजनीति के लिए एक मील का पत्थर साबित होंगी।
उन्होंने रविवार को एक बयान में कहा कि राजधानी शिमला का इस महत्वपूर्ण वार्ता के लिये चुना जाना प्रदेश के साथ साथ कांग्रेस के लिए बहुत ही बड़ी गर्व की बात है । शिमला एक बार फिर से राजनीति के एक नए अध्याय का गवाह बनने जा रहा है। उन्होंने कहा कि पूर्व में भी शिमला देश की राजनैतिक के महत्व की वार्ताओं का महत्वपूर्ण केंद्र रहा है और प्रदेश कांग्रेस इसका स्वागत करती हैं।
उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव देश की राजनीति की दिशा व दशा तय करेंगे। प्रदेश कांग्रेस ने इसकी शुरुआत कर दी हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस समान विचारधारा के दलों के साथ आगे बढ़ेगी जिससे देश मे भय, नफरत व ध्रुवीकरण की राजनीति का अंत हो सकें।
प्रतिभा सिंह ने कहा है कि 2003 में तत्कालीन प्रदेश की वीरभद्र सिंह सरकार के समय जुलाई में ही शिमला में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का चिंतन शिविर हुआ था जिसमें यूपीए की नींव रखी गई थी। उन्होंने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि इस बार फिर से यूपीए गठबंधन को मजबूती मिलेगी और इसका विस्तार होगा।
उन्होंने कहा कि वह जल्द ही दिल्ली जाकर इस पूरे कार्यक्रम की तैयारी को लेकर कांग्रेस आलाकमान से चर्चा करेंगी। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस सारे कार्यक्रम को अंतिम रूप दे दिया जाएगा।