मनाली. पर्यटन के विकास, ग्रीन मनाली क्लीन मनाली और स्वास्थ्य फिटनेस का संदेश देने के लिए मनाली में सैकड़ों धावक दौड़े। रविवार सुबह मनाली मैराथन का आयोजन किया गया। इसमें 650 से अधिक लोगों ने भाग लिया। इसमें विभिन्न प्रदेशों से आए धावकों के साथ विदेशी धावकों ने भी दौड़ लगाई।
एसडीएम रमण कुमार शर्मा ने मालरोड़ में हरी झंडी दिखाकर मैराथन का आगाज किया।
प्राकृतिक आपदा के दंश झेलने के बाद 2023 में मनाली में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मैराथन का आयोजन किया गया था। इस साल तीसरी मैराथन का आयोजन हुआ। हिमालयन एकस्ट्रीम स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में हुए इस आयोजन में 650 से अधिक लोगों ने भाग लिया। मालरोड मनाली से पांच वर्ग की अलग-अलग प्रतियोगिता में देश-विदेश के धावक भी भागीदार बने। मैराथन में 12 साल से लेकर 60 वर्ष तक के धावकों ने भाग लिया। इसमें रूस, इस्राइल और अमेरिका के लोगों ने भाग लिया। गुलाबा के लिए होने 42 किलोमीटर लंबी मैराथन सुबह भोर होते ही शुरू कर दी गई थी। अन्य मैराथन सुबह 7:00 बजे से शुरू हुईं। आयोजक पिंटू ने बताया कि रन फॉर फन, एक किलोमीटर, पांच किलोमीटर, 10 किलोमीटर, 25 किलोमीटर के साथ ही 42 किलोमीटर की हाफ मैराथन हुई। इसके अलावा कुलंग, गौशाल, नेचर पार्क ओल्ड मनाली और सर्किट हाउस तक भी विभिन्न वर्ग की प्रतियोगिता हुई। इस दौरान एसडीएम रमण कुमार शर्मा, डीएसपी केडी शर्मा भी इस मौके पर मौजूद रहे।