ज्वाली। धर्म स्थल सुधार सभा व विश्व रूहानी सत्संग केन्द्र पंचकूला के संयुक्त तत्वाधान में वासा गांव में रक्तदान शिविर व निःशुल्क हेल्थ चैकअप कैंप का आयोजन किया गया जिसमें इलाके के लोगों खासकर महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया इस अवसर पर लोगों ने 90 यूनिट रक्तदान किया। सभा द्वारा सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र अन्य सहयोग करने कमेटी सदस्यों व डॉक्टरों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यकम आयोजक डॉ मनोज कुमार ने बताया कि रक्तदान शिविर में एसकेआर अस्पताल पठानकोट के डॉ विकास, डॉ नवीन, डॉ इंदु, डॉ भुवनेश व उनकी टीम ने करीब 175 मरीजों का चैकअप किया। इस दौरान मरीजों ईसीजी टेस्ट, ब्लड टेस्ट व दवाईयां भी निःशुल्क प्रदान की गई।