शिमला: प्रेम, शांति और एकता का संदेश लेकर श्री सत्य साई यूनिटी रन का आयोजन 5 नवंबर को शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान में किया जाएगा। यह आयोजन श्री सत्य साई सेवा संगठन, हिमाचल प्रदेश द्वारा भगवान श्री सत्य साई बाबा के 100वें जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में किया जा रहा है।
प्रदेशाध्यक्ष प्रो. योगिंदर वर्मा ने बताया कि यह रन केवल फिटनेस इवेंट नहीं, बल्कि आत्मजागृति और समरसता का अभियान है, जो हर व्यक्ति के भीतर प्रेम और मानवता की ज्योति प्रज्वलित करेगा। उन्होंने युवाओं और नागरिकों से इस आयोजन में भाग लेने की अपील की।
श्री सत्य साई बाबा की जन्मस्थली प्रशांति निलयम, पुट्टपर्ती (आंध्र प्रदेश) से 17 अगस्त को पाँच दिव्य मशालों के साथ यूनिटी रन की शुरुआत हुई थी। अब तक यह अभियान देश के 60 प्रमुख शहरों में पहुँच चुका है। हाल ही में पालमपुर में आयोजित रन में 897 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
शिमला में यह आयोजन 5 नवंबर को प्रातः 9 बजे रिज मैदान से प्रारंभ होगा। प्रतिभागियों के लिए 3, 5 और 10 किलोमीटर की श्रेणियाँ निर्धारित की गई हैं। 15 वर्ष से अधिक आयु के पुरुष और महिलाएं 29 अक्तूबर तक ऑनलाइन लिंक https:sssunityrun.ssssoindia.org या QR कोड के माध्यम से निशुल्क पंजीकरण कर सकते हैं।
सभी प्रतिभागियों को आकर्षक टी-शर्ट, बिब नंबर, पदक, ई-सर्टिफिकेट और रिफ्रेशमेंट प्रदान किए जाएंगे। यह आयोजन प्रेम, सेवा और एकता के माध्यम से स्वस्थ शरीर, शांत मन और सौहार्दपूर्ण समाज के निर्माण का संदेश देगा।
