ऊना: बंगाणा के पीडब्ल्यूडी कार्यालय में वरिष्ठ सहायक के साथ मारपीट की घटना पर ज़िला ऊना के विभिन्न कर्मचारी संगठनों के नेताओं ने कड़ा विरोध जताया है। हिमाचल प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी संघ, ज़िला ऊना के प्रधान रजनीश शर्मा, महासचिव राजेश कुमार, वरिष्ठ उप-प्रधान तारा सिंह, पूर्व प्रधान रमेश ठाकुर, शहरी इकाई के जिला प्रतिनिधि मुकेश धीमान व सुरेन्द्र कौंडल, विकास खण्ड हरोली, गगरेट, बंगाणा, अम्ब के कर्मचारी नेताओं ने भी इस घटना की कड़ी निंदा की है और दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। कर्मचारी नेताओं ने कहा कि सरकारी कर्मचारी पर डयूटी के समय हमला लोकतांत्रिक व्यवस्था पर हमला है। उन्होंने मांग की है कि दोषी को तुरन्त गिरफ्तार किया जाए। कर्मचारी संगठनों ने प्रशासन से भी मांग की है कि कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।