शिमला, 28 जून। राजधानी शिमला में चोरों का गिरोह सक्रिय है। बेलगाम हो चुके चोरों ने रिहायशी घरों के बाद अस्पताल में चोरी की वारदात को अंजाम देकर सनसनी फैला दी। चोरों ने अस्पताल में रखे लाखों के सामान पर हाथ साफ कर दिये। शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना आईजीएमसी से सटे हिमाचल प्रदेश के एकमात्र कैंसर अस्पताल की है।
सोमवार की रात चोरों ने कैंसर अस्पताल को निशाना बनाया था। रात में चोर अस्पताल के न्यूक्लियर मेडिसिन अनुभाग के कमरे का ताला तोड़कर अंदर दाखिल हुए थे। चोर यहां रखी लेड ब्रिक्स और लेड शील्डिंग को उड़ा ले गए। इसकी कीमत दो लाख रुपये आंकी गई है और रेडियोथेरेपी के कार्य में इनका इस्तेमाल होता है। हैरत की बात यह है कैंसर अस्पताल में रात्रि के समय सुरक्षा कर्मियों और चौकीदार तैनात रहते हैं। लेकिन चोर बड़े इत्मिनान से वारदात को अंजाम देखर फरार हो गए और किसी को भनक तक नहीं लग पाई।
सुबह जैसे ही स्टाफ अस्पताल पहुंचा तो घटना की जानकारी होने पर उनके होश उड़ गये।
कैंसर अस्पताल में रेडियोथेरेपी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर मनीष गुप्ता ने पुलिस में चोरी की शिकायत दर्ज करवाई है। उन्होंने पुलिस को बताया कि मंगलवार सुबह रेडियोथेरेपी विभाग के न्यूक्लियर मेडिसिन अनुभाग का ताला टूटा हुआ था और लेड ब्रिक्स और लेड शील्डिंग गायब थी।
बहरहाल सदर थाना पुलिस चोरी की घटना को लेकर
आईपीसी की धारा 454, 380 के तहत एफआईआर दर्ज कर तफ्तीश में जुट गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। घटना में शामिल चोरों की पहचान नहीं हो पाई है।
एएसपी शिमला सुनील नेगी ने बुधवार को बताया कि अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है। जल्द चोरों को गिरफ्त में लिया जाएगा।