हिमाचल में लगेंगे पांच नए ई-चार्जिंग स्टेशन, सरकार ने जारी किए 3.63 करोड़

शिमला, 28 जून। हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार सूबे में इलेक्ट्रिक वाहनों की लोकप्रियता को बढ़ाने के लिए इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए जरूरी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बनाने की दिशा में काम कर रही है।

शिमला शहर में हिमाचल पथ परिवहन निगम द्वारा
संचालित 70 ई-बसों के लिए पांच नए चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जाएंगे। राज्य सरकार ने इन चार्जिंग स्टेशनों के लिए 3.63 करोड़ रुपये की राशि जारी कर दी है। परिवहन निगम ने यह राशि हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड के पास जमा करवा दी गई है।

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हिमाचल पथ परिवहन निगम की 1500 से अधिक बसों के बेड़े को चरणबद्ध तरीके से इलेक्ट्रिक बसों से बदला जाएगा और इसके लिए पर्याप्त चार्जिंग और अन्य संबद्ध बुनियादी ढांचा तैयार किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि शिमला में तारादेवी, टूटीकंडी क्रॉसिंग, लालपानी, जुन्गा और ठियोग में नए चार्जिंग प्वाइंट स्थापित किए जाएंगे। इससे शिमला शहर के 40 किलोमीटर के दायरे में संचालित की जा रही बसों को पर्याप्त चार्जिंग सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इसके अलावा, ढली में स्थापित 1,000 केवीए चार्जिंग स्टेशन की क्षमता को भी बढ़ाकर 2,000 केवीए किया जाएगा। राज्य बिजली बोर्ड अब इन सभी चार्जिंग स्टेशनों के लिए ट्रांसफार्मर उपलब्ध करवाएगा। ट्रांसफार्मर स्थापित होते ही ई-बस चार्जर स्थापित कर दिए जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि नए चार्जिंग स्टेशन स्थापित होने के बाद शहर के 40 किलोमीटर के दायरे में ई-बसों का संचालन सुचारू हो जाएगा। स्मार्ट सिटी मिशन के तहत, शिमला शहर को हाल ही में 20 ई-बसें प्रदान की गई हैं, जिससे इनकी संख्या 50 से बढ़कर 70 हो गई है। इनमें से छः-छः बसें न्यू शिमला और संजौली सेक्टर को प्रदान की गई हैं और आठ बसें बस स्टैंड क्षेत्र को प्रदान की गई हैं। एचआरटीसी ने अतिरिक्त नई इलेक्ट्रिक बसें खरीदने के लिए टेंडर भी जारी कर दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *