स्वच्छ भारत की पहल — चित्रकला एवं फोटोग्राफी कार्यशाला का शुभारंभ,,हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में कला के रंगों से सजेगा स्वच्छ भारत का संदेश

शिमला। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में आज स्वच्छ भारत मिशन के तहत पाँच दिवसीय चित्रकला एवं फोटोग्राफी कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। इस कार्यशाला के नोडल अधिकारी डॉ. संग्राम सिंह हैं। कार्यक्रम में लगभग 50 कलाकारों ने भाग लिया। अगले चार दिनों में तिब्बतन स्कूल छोटा शिमला, यूरो किड्स स्कूल पणथघाटी और सेंट एडवर्ड स्कूल शिमला के विद्यार्थी भी अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीन ऑफ स्टडीज़ प्रो. बी.के. शिवराम रहे, जबकि विशेष अतिथि प्रो. प्रदीप कुमार थे। इस अवसर पर विजुअल आर्ट्स विभाग के अध्यक्ष प्रो. जीत राम, इंग्लिश विभाग की चेयरपर्सन डॉ. दीपाली धौल, हिन्दी विभाग की डॉ. भावना शर्मा, इतिहास विभाग के डॉ. विनय शर्मा, कानून विभाग की डॉ. संयोगिता, डॉ. अंजना ठाकुर (असिस्टेंट डायरेक्टर, ट्राइवैलेंट), डॉ. लेखराज शर्मा, डॉ. नन्दलाल, डॉ. संजीव शर्मा तथा लोक प्रशासन विभाग की डॉ. रज़िया भी उपस्थित रहीं।
नोडल अधिकारी डॉ. संग्राम सिंह ने कहा कि यह कार्यशाला कला के माध्यम से स्वच्छता और सामाजिक परिवर्तन का संदेश देने का सशक्त प्रयास है। उन्होंने बताया कि कलाकार अपने रंगों और रचनात्मक विचारों से स्वच्छ भारत का संदेश जन-जन तक पहुँचाएँगे।
कार्यशाला का समापन 15 नवम्बर को होगा, जिसमें विश्वविद्यालय के कुलपति मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। यह आयोजन न केवल स्वच्छता के महत्व को उजागर करता है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि कला समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रभावशाली माध्यम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *