कुल्लू. कुल्लू दशहरा उत्सव के दौरान देवलुओं और तहसीलदार के बीच उपजे विवाद का मामला अभी तक सुलझ नहीं पाया है। इसी मुद्दे को लेकर आज देव समाज संघर्ष समिति के सदस्य सड़कों पर उतर आए।
जानकारी के अनुसार, देव समाज से जुड़े सैकड़ों देवलू भूतनाथ पुल पर एकत्र हुए और वहां से भगवा परचम लहराते हुए जलूस के रूप में उपायुक्त कार्यालय की ओर रवाना हुए।
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वे उपायुक्त के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेंगे, ताकि दशहरा उत्सव के दौरान हुए विवाद का समाधान निकाला जा सके और भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
देव समाज ने प्रशासन से मांग की है कि देव परंपराओं और आस्थाओं का सम्मान बनाए रखा जाए, ताकि कुल्लू दशहरा की गरिमा अक्षुण्ण बनी रहे।