शिमला, 01 जुलाई। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला की पालमपुर तहसील के जिया गांव निवासी किशोरी लाल ने गांव के एक परिवार पर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। किशोरी लाल का कहना है कि गांव के एक परिवार के।सदस्य दबंगता पर उतर आए हैं और उनके परिवार को तंग कर रहे हैं। इंसाफ की मांग को लेकर वह सम्बंधित थाने के एसएचओ से लेकर जिला के एसपी और एसडीएम से डीसी के पास फरियाद लगा चुका है, लेकिन पुलिस और प्रशासन उसे इंसाफ देने की जगह शोषण कर रहा है। उन्होंने प्रदेश सरकार से न्याय की गुहार लगाई है।
किशोरी लाल ने शनिवार को शिमला में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि गांव के एक परिवार के साथ उनका जमीनी विवाद चल रहा है। यह मामला अदालत में विचाराधीन है। इसकी रंजिश में परिवार के सदस्य आये दिन उनके परिवार को धमका रहे हैं, कई बार मारपीट भी की गई है। उनकी पत्नी पर हमला तक हो चुका है। आरोपियों की इस हरकत की शिकायत जिला की पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों से की गई है।
किशोरी लाल ने कहा कि मारपीट से जुड़े साक्ष्यों में फोटो और वीडियो तक पुलिस को भेजे जा रहे हैं। बावजूद इसके पुलिस व प्रशासन कोई एक्शन नहीं ले रहा है और कार्रवाई के नाम पर महज कलन्दरा काट कर मामले को ठंडे बस्ते में डाला जा रहा है।
किशोरी लाल ने कहा कि अभी तक उनकी शिकायतों पर पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ केस तक नहीं बनाया है। पीड़ित परिवार का कहना है कि अगर उन्हें कुछ होता है, तो इसके लिये पुलिस प्रशासन जिम्मेदार होगा। उन्होंने कहा कि वह प्रशासन से गुहार लगाकर थक चुके हैं। उन्होंने इस मामले में प्रदेश सरकार से न्याय की गुहार लगाई है।