बिहार में NDA की प्रचंड जीत, शिमला में भाजपा ने मनाया जश्न, जयराम ठाकुर बोले सुखविंदर सुक्खू और राहुल गांधी जहां स्टार प्रचारक बने वहां हुआ बंटाधार, हिमाचल में भी कांग्रेस को सत्ता से उखाड़ फेंकेगी जनता

शिमला ,,,बिहार में एनडीए की प्रचंड जीत के बाद पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी जश्न मना रही है। शिमला में भी बीजेपी ने सीटीओ चौक पर बीजेपी ने लड्डू बांटकर जश्न मनाया। इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सहित बीजेपी के सहित कई कार्यकर्ता शामिल हुए। जयराम ठाकुर ने इस दौरान बिहार की जीत के जश्न के बहाने हिमाचल की सुक्खू सरकार के गारंटियों के मॉडल पर निशाना साधा है।

नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री ने जीत के लिए प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व को बधाई देते हुए कहा कि ये ऐतिहासिक जीत है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस वोट चोर गद्दी छोड़ का नारा दिया जिसका खामियाजा राहुल गांधी को भुगतना पड़ रहा है। हिमाचल के सीएम भी स्टार प्रचारक के रूप में बिहार गए थे और कहा कि आप हिमाचल आइए हमने दस गारंटी पूरी कर दी है। बिहार की जनता ने साफ कर दिया है कि आपकी अपनी ही गारंटी नहीं है। राहुल गांधी और सुखविंद्र सुक्खू जिन राज्यों में स्टार प्रचारक के रूप में गए वहां कांग्रेस का बंटाधार हुआ है। हिमाचल की जनता भी आने वाले समय में कांग्रेस की सत्ता को उखाड़ फेंकेगी।

वहीं मंडी में कांग्रेस सरकार द्वारा मनाए जा रहे जश्न को लेकर जयराम ठाकुर ने कहा कि सबसे ज्यादा आपदा प्रभावित जिला मंडी रहा है। लोगों की वहां जान चली गई ऐसी जगह में जश्न मनाने वाली सरकार को भगवान सद्बुद्धि दे। सैकड़ों लोग वहां आज भी बेघर है। सरकार की ऐसी सोच हैरान करने वाली है। जयराम ठाकुर ने कहा कि एक भी नई योजना कांग्रेस सरकार ने शुरू नहीं कि ऐसे में जश्न का कोई औचित्य नहीं है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *