Karsog. करसोग में तम्बाकू नियंत्रण और बिना लाइसेंस तम्बाकू बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के उद्देश्य से गठित फ्लाइंग स्क्वाड की बैठक खण्ड चिकित्सा अधिकारी करसोग डॉ गोपाल चौहान की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
खण्ड चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि गठित फ्लाइंग स्क्वाड द्वारा छापेमारी कर बिना लाइसेंस तम्बाकू बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और सरकार की नोटिफिकेसन अनुसार दोषियों के खिलाफ चालान की प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी।
उन्होंने बताया कि बैठक में कोटपा 2003, पीईसीए 2019 और तम्बाकू वेंडर लाइसेंस एक्ट 2016 के अन्तर्गत क़ानूनी कार्रवाई करने की प्रक्रिया अमल में लाने का निर्णय लिया गया। बैठक में टीम के सभी सदस्य उपस्थित रहे।