हर माह की 14 तारीख को हुआ करेगी शिकायत निवारण समिति की बैठक : अजय सोलंकी
नाहन। नाहन में उप मंडलीय शिकायत निवारण समिति की बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता भी माननीय विधायक अजय सोलंकी जी ने की। बैठक में विभिन्न विभागों से संबंधित लंबित एवं नई शिकायतों की विस्तृत समीक्षा की गई।मुख्यमंत्री के निर्देशों पर अब हर महीने मंडलीय शिकायत निवारण बैठक का आयोजन किया जायेगा ताकि आम जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान हो सके और साथ ही विकास कार्यों में भी तेजी लाई जा सके। विधायक ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी शिकायतों का त्वरित व समयबद्ध निवारण किया जाए, जिससे आम जनता को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने जनता के साथ मजबूत कॉर्डिनेशन बनाए रखने तथा विभागीय तालमेल को बेहतर करके सभी कार्य समय पर पूरा करने के स्पष्ट आदेश दिए।
विधायक अजय सोलंकी ने बतायाकि आमजन की समस्याओं के जल्द समाधान के लिए अब हर महीने इस बैठक का आयोजन किया जायेगा ताकि लोगो को सुविधा मिले और साथ ही विकास कार्यों की भी इसमें समीक्षा की जाएगी।