युवा बचाओ-भविष्य बचाओ नशा मुक्ति अभियान के तहत भंथल स्कूल में कार्यक्रम अयोजित

शिमला। मंडी साक्षरता एवं जन विकास समिति तथा हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति मंडी के सौजन्य से युवा बचाओ-भविष्य बचाओ नशा मुक्ति अभियान के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भंथल में नुक्कड़ नाटक और गीत संगीत के माध्यम से स्कूल के छात्रों और लोगों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी करसोग सुरेन्द्र कुमार ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।

जागरूकता कार्यक्रम के दौरान कला जत्था के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक और गीत संगीत के माध्यम से नशे के दुष्प्रभावों और इससे शरीर होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक किया।

इस अवसर पर मुख्यातिथि ने कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है। नशे को समाज से उखाड़ फेंकना बहुत आवश्यक है ताकि हमारा युवा राष्ट्र निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सके। उन्होंने कहा कि चिट्टा जैसे नशे को खत्म करना अति आवश्यक, इसके लिए सभी अभिभावकों को आगे आना होगा। उन्होंने सभी छात्रों से आह्वान किया कि वे अपने घर तथा आस पड़ोस में भी नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता फैलाएं। उन्होंने कहा कि हम सभी की सामूहिक भागीदारी से ही नशे जैसी सामाजिक बुराई को खत्म करना संभव है।

इस दौरान कला जत्था के कलाकारों ने ‘नशा’ विषय के ऊपर लघु नाटिका के माध्यम से प्रभावशाली प्रस्तुति देकर छात्रों व लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया ।

कार्यक्रम मे मंडी साक्षरता एवं जन विकास समिति के महा सचिव भीम सिंह ठाकुर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भंथल के प्रिंसिपल यशवंत ठाकुर, स्कूल के सभी अध्यापक और विद्यार्थी व स्वयं सहायता समूह और महिला मंडलों की सदस्य उपस्थित रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *