रोहडू। हिमाचल प्रदेश में मादक पदार्थ चिट्टे के खिलाफ व्यापक जन आंदोलन आरंभ हो चुका है और इसी कड़ी में उपमंडल रोहडू में भी इस निर्णायक लड़ाई को मजबूत स्वर देने के लिए चिट्टा-विरुद्ध जागरूकता वॉकथॉन ‘नशा हारेगा – रोहडू जीतेगा’ का आयोजन 22 नवम्बर 2025 को किया जाएगा। यह जानकारी आज यहां उपमंडलाधिकारी रोहडू धर्मेश रामौत्रा ने रोहडू स्थित सभी स्कूलों के प्रतिनिधियों एवं विभागीय अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में दी।
उपमंडलाधिकारी ने कहा कि रोहडू में यह कार्यक्रम केवल एक औपचारिक आयोजन नहीं होगा बल्कि समाज को नशे के खिलाफ एकजुट करने का सशक्त माध्यम बनेगा। उन्होंने सभी विभागों को समन्वित प्रयास करने, अधिक से अधिक विद्यार्थियों, अभिभावकों, जन प्रतिनिधियों और स्थानीय संगठनों की भागीदारी सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिए।
यह वॉकथॉन रामलीला मैदान रोहडू से लगभग 11 बजे शुरू होगी और पुराना बस अड्डा से आगे होने हुए इंदिरा गांधी आउटडोर स्टेडियम में खत्म होंगी । वॉकथॉन में भाग लेने वाले सभी लोग मैदान में इक्कठे होंगे जहां पर मादक पदार्थ चिट्टे के खिलाफ शपथ भी दिलाई जाएंगी तथा लोगों को जागरूक किया जाएगा ।
उन्होंने कहा कि चिट्टे जैसी सामाजिक बुराई के खिलाफ निर्णायक लड़ाई तभी संभव है जब समाज का प्रत्येक व्यक्ति इसमें अपनी भूमिका निभाए। रोहडू में आयोजित होने वाला यह कार्यक्रम भी नशा मुक्त हिमाचल के लिए एक मजबूत कदम होगा।
उन्होंने कहा कि इस रैली में रोहडू स्थित सभी स्कूल के 9वीं से 12 वीं कक्षा के विद्यार्थी, सभी महाविद्यालयों के विद्यार्थी भाग लेंगे । इस दौरान स्कूलों के एनसीसी और एनएसएस के विद्यार्थी पुलिस विभाग के साथ अनुशासन का जिम्मा देखेंगे।
कार्यक्रम के दौरान नशे के विरुद्ध संदेश देने के लिए मनोरंजक एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी दी जाएंगी। युवाओं को आकर्षित करने और सकारात्मक संदेश प्रसारित करने हेतु रोहडू स्थित स्थानीय म्यूजिकल बैंड भी अपनी प्रस्तुति देंगे।
उपमंडल प्रशासन ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे इस वॉकथॉन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर ‘नशा हारेगा – रोहडू जीतेगा’ के संकल्प को सुदृढ़ बनाएं।
बैठक में डीएसपी रोहडू प्रणव चौहान, तहसीलदार धीरज शर्मा सहित विभिन्न, सभी स्कूलों के प्रतिनिधि, विभागीय अधिकारीगण एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।