शिमला। प्रदेश में मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खु के आहवान के बाद एंटी चिटटा वॉकथॉन जिला भर में शुक्रवार को जगह-जगह पर रैलियों का आयोजन किया गया।
शुक्रवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दाड़गी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मशोबरा व जलोग में मिनी मेराथन का आयोजन किया गया।
उपायुक्त अनुपम कश्यप ने कहा कि प्रदेश सरकार ने नशे के खिलाफ व्यापक जन आंदोलन शुरू किया है। इसी कड़ी में जिला शिमला को चिटटा मुक्त जिला बनाने का लक्ष्य रखा गया है। जिला भर के सभी एसडीएम को निर्देश दिए गए है कि मिनी मैराथन और रैलियों का आयोजन किया जाएगा। इन रैलियों में नशे एवं मादक पदार्थों के सेवन के खिलाफ शपथ भी दिलवाइ जा रही है। इन रैलियों में स्वयं सेवी संस्थाएं, जन प्रतिनिधि अन्य हित धारकों को शामिल किया जा रहा है।
उन्होंने कि सरकार तो अपना काम कर ही रही है लेकिन नशे, चिट्टे के खात्मे के लिए समाज के हर वर्ग को आगे आना होगा। चिट्टा के खिलाफ सरकार ने जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है। प्रदेश में जल्द ही 100 एंटी चिट्टा वालंटियरों भर्ती करने की दिशा में सरकार कार्य कर रही है। इन्हें सरकार प्रोत्साहन राशि देगी। चिट्टा एक जहर नहीं, हमारी प्रदेश की आत्मा पर हमला है। चिट्टा हमारे बच्चों की मुस्कान छीन रहा है, युवाओं के सपने जला रहा, परिवारों की खुशियां तोड़ रहा, प्रदेश में अपराध बढ़ रहा ह