रामपुर..रामपुर उपमंडल में शीतकालीन मौसम के दौरान संभावित बर्फबारी एवं उससे उत्पन्न चुनौतियों से निपटने के लिए आज मिनी सचिवालय रामपुर बुशहर के सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन उपमंडलाधिकारी (नागरिक) रामपुर बुशहर हर्ष अमरेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में किया गया।
बैठक में बर्फबारी से मार्ग अवरुद्ध होने, पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति बाधित होने, स्वास्थ्य एवं परिवहन सेवाओं पर प्रभाव तथा राहत एवं बचाव कार्यों से जुड़ी तैयारियों की विस्तृत विभागवार समीक्षा की गई।
उपमंडलाधिकारी ने बताया कि उपमंडल के 15/20 तथा 12/20 क्षेत्रों में अत्यधिक बर्फबारी होने के कारण बिजली, पानी, दवाइयां, राशन, रसोई गैस सिलेंडर और अन्य आवश्यक वस्तुओं की कमी उत्पन्न हो जाती है। इसलिए इन क्षेत्रों में आवश्यक वस्तुओं का पर्याप्त पूर्वभंडारण सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित विभागों को जारी कर दिए गए हैं, ताकि आपूर्ति बाधित होने की स्थिति में लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि दूरदराज के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को दिसंबर और जनवरी माह का राशन अग्रिम रूप से उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए खाद्य एवं उपभोक्ता मामले विभाग को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए जायेगे।
उपमंडलाधिकारी ने सभी विभागों को निर्देशित किया कि मुख्य व संपर्क मार्गों को खुला रखने हेतु मशीनरी व श्रमिकों की अग्रिम तैनाती की जाए।
बिजली एवं पानी की आपूर्ति सुचारू बनी रहे, इसके लिए आवश्यक सामग्री और तकनीकी स्टाफ की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।
स्वास्थ्य विभाग, परिवहन विभाग, गृह रक्षक (होम गार्ड्स), राष्ट्रीय आपदा रिजर्व बल (एन.डी.आर.एफ.), अग्निशमन एवं राहत सेवाओं को अलर्ट मोड में रखा जाए और आपातकालीन परिस्थितियों में विभागीय समन्वय को और मजबूत किया जाए।
वन विभाग को निर्देश दिए गए कि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में रहने वाले भेड़-बकरी पालकों को समय रहते सुरक्षित व निम्न क्षेत्रों में पहुंचने के लिए जागरूक किया जाए, ताकि बर्फबारी के दौरान फंसने की स्थिति न बने।
उपमंडल स्तर पर एक कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा तथा सभी तहसीलदार व नायब तहसीलदार कार्यालयों में भी कंट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश दिए गए हैं, जहां से आमजन आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
बैठक में नायब तहसीलदार रामपुर सुरेश नेगी, नायब तहसीलदार सराहन प्रेम सिंह नेगी, अधिशासी अभियंता (विद्युत) कुकू शर्मा, कृषि विषय विशेषज्ञ करण एस. गुलेरिया, सहायक अभियंता (जल शक्ति) जगत सिंह नेगी, बागवानी विकास अधिकारी जोगिंदर सिंह समेत परिवहन विभाग, गृह रक्षक, अग्निशमन, स्वास्थ्य, राष्ट्रीय आपदा रिजर्व बल और वन विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।